ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
लहार- भिण्ड
आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए
राष्ट्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे म0प्र0 में 14 दिसम्बर, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किए जाने हेतु श्री राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में एवं कमलेश भरकुंदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट, भिण्ड की अध्यक्षता में समस्त थाना मंुशी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में उपस्थित थाना मंुशी को संबोधित करते हुए श्रीमान् सीजेएम द्वारा यह बताया गया कि आगामी लोक अदालत जोकि 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जा रही है, में समस्त शमनीय प्रकरणों/राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया जाना है जिस हेतु ऐसे प्रकरणों में सभी पक्षों को सूचना पत्र पहंुचना अत्यंत आवश्यक है। अतः आप सभी आगामी लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में नोटिस तामीली नियत समयावधि में कराए जिससे लोक अदालत की तिथि को अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारगण उपस्थित होकर अपने-अपने प्रकरणों में राजीनामें का प्रयास कर सकें। तत्संबंध में सीजेएम द्वारा कोर्ट मुंशियों को यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत 14, दिसम्बर, 2024 संबंधी सूचना पत्रों/नोटिस की तामीली प्राथमिकता के आधार पर की जावे तथा सभी संबंधित उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करे। उक्त बैठक में श्रीमान् सीजेएम महोदय द्वारा बैठक दिनांक तक तामील कराए गए लोक अदालत के नोटिसों/सूचना पत्रों की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त की जाकर, उनकी समीक्षा भी की गई तथा सभी थाना मंुशियों को जारी किए जा चुके लोक अदालत के सूचना पत्रों की तामीली में तेजी लाए जाने बावत् निर्देश भी प्रसारित किए गए।