छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज़ स्कूल में प्रारंभ हुआ वार्षिक खेलकूद लगभग 800 बच्चों ने विभिन्न खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगे
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में दिनांक 27/11/24 से 30/11/24 तक चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रारंभ प्राचार्य रश्मि रजक के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर स्कूल के छात्रांे द्वारा पैराडाइज स्कूल भण्डारीपारा से लेकर पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा तक पहुॅंचाकर, एवं मुख्य अतिथि सहायक संचालक श्री लक्ष्मण कावड़े, विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी श्री आबिद खान एवं विशिष्ट अतिथि संजय जैन जिला खेल अधिकारी के द्वारा खेल ध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेते हुये किया गया। खेल का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा डिस्कस थ्रो के द्वारा प्रारंभ किया गया।
प्रथम दिवस के खेल मे जिसमें जूनियर एवं सिनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ लम्बी कूद, ऊची कूद, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, शतरंज, कैरम, रिले रेस आदि खेलों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। सब जूनियर ग्रुप के लिये सैंक रेस, स्किप रोप कराया गया। मिनी जूनियर ग्रुप को म्यूजिकल चेयर खेल इन्चार्ज टीचर द्वारा कराया गया।
स्कूल के चार हाउसेस रेड हाउस, ग्रीन हाउस येलो हाउस, आॅरेंज हाउस के छात्र आपस मे खेलकर विजेता एवं उप विजेता बनेगें। सिनियर एवं जूनियर बास्केटबाॅल कराया गया।
इन सभी खेलकूद को संपन्न कराने मे प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, रामेश्वरी साहू, प्रशांत कुमार उइके, यमुना बिलोधिया, संतोष कुमार ठाकुर, दीपांजली, गोगोई, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, मेघा सेवा, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, टांकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेकेंटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, पार्वती गजबल्ला, देवश्री साहू, निधि साहू, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, अभिनव सिंह, आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।