लोकेशन – टीकमगढ़
रिपोर्टर – अंकेश साहू
दिनांक – 04/03/2024
० शहर में चोरों का आतंक 15 दिन में तीन घरों में हुई चोरी ०
{ चोरी की वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद }
•जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा के लिये तैनात जवान के घर चोरी •
[एसपी ने दिए रात में गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश ]
टीकमगढ़! शहर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है जिससे शहरवासी दहशत में है बीते दिनों गणेशपुरम कॉलोनी में एक के बाद एक लगातार चोरियां हो रही है। बीते 15 दिनों के दौरान कॉलोनी के तीन घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है चोरी वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बीते रोज 23 फरवरी को शिवनगर कॉलोनी निवासी स्पेशल आर्मी फोर्स के जवान के सुने मकान में लाखो की चोरी होगी गयी थी जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज करा दी थी,एक हफ्ता बीतने पर कार्यवाही ना होने पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है…..दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 फरवरी को पूरा परिवार ग्राम मोगना शादी समारोह में गए हुए थे घर को सुना पा कर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर पर चोरी कर ली गई थी चोरी में लाखो के सोने चांदी के आभूषण सहित 75 हजार की नगदी चोरी हुए थे जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज करा जी गयी थी दिनेश ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना के बाद आज दिनांक तक उक्त चोरी के संबंध में ना तो पुलिस थाना कोतवाली, टीकमगढ़ द्वारा कोई खोजबीन की गयी और ना ही आगे कोई कार्यवाही कर उक्त चोरों की तलाश नहीं की गयी पुलिस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से न लेकर ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि, आगे भी प्रार्थिया को अपने चोरी हुए सामान को मिलने की कोई उम्मीद या संभावना नहीं आ रही है,जिसके संबंध में आज प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्यवाही की मांग की है…..वही पुलिस अधीक्षक ने चोरियों को रोकने के लिए एसपी रोहित काशवानी ने पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। एसपी ने कहा है कि रात के समय घूमने वाले लोगों से पूछताछ करें। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे….
















Leave a Reply