प्रधानमंत्री को पत्र लिख सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक, संविधान सभा के सदस्य, डॉ. सर हरिसिंह गौर जी को भारत रत्न देनें की मांग
रिपोर्टर:- चन्द्रेश चौधरी
सागर/ वरिष्ठ नेता विधायक, गोपाल भार्गव ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
हमारे सागर शहर के गौरव, जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को शिक्षा और छात्रों को समर्पित करते हुए डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय जैसी अमूल्य और अद्वितीय धरोहर हमारे
सागर सहित पूरे प्रदेश को दी है विद्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है
लेकिन विद्या के लिए किया गया दान उससे भी बड़ा और महान दान होता है, आज गौर जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के लिए और
विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते मैंने अभियान में सहभागिता
देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड लिखा है
— गोपाल भार्गव, विधायक रहली, सागर मध्यप्रदेश