ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
लहार – भिण्ड
किसानों की खाद संबंधी आवश्यकता को देखते हुए और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से
अनुबिभागीय दंडाधिकारी बिजय सिंह यादव ने निर्देश देते हुए एक के स्थान पर दो केंद्रों से खाद के वितरण को सुनिश्चित कर दिया है अतः सर्वसाधारण एवं आम सभी तहसील लहार को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 28 नवंबर 2024 से तहसील लहार के नगरी क्षेत्र लहार में दो केंद्रों पर खाद का वितरण शुरू किया जाएगा। जिसमें एक केंद्र वृहताकार सोसाइटी लहार एवं दूसरा मार्केटिंग सोसायटी लहार पर होगा। दोनों केंद्रों से खाद वितरण के लिए वृहताकार समिति लहार से सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच टोकन वितरण किया जाएगा।
तहसील लहार के कृषकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है सभी अनुशासन बनाए रखें एवं टोकन प्राप्त कर शांतिपूर्वक कृषि भूमि के लिए खाद प्राप्त करें। खाद की कालाबाजारी अथवा अधिक कीमत पर खाद बेचने संबंधी शिकायतें तहसील कार्यालय लहार अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लहार अथवा पुलिस थाना लहार में की जा सकती है।