विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर एक दिवसीय शिविर में डाँ.महेश साँडिया के मार्गदशर्न व अन्य डाक्टरों के द्वारा किडनी के मरीजों का उपचार किया गया
कांकेर । राज्य शासन एवं निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएँ छ. ग. के दिशा निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश साँडिया के मार्गदर्शन व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से बस्तर संभाग में पहली बार डायबेटिक नेफ्रोपैथी के निदान के लिये एक दिवसीय शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल पखांजूर में किया गया जिसमें अधिक संख्या में किडनी के मरीज़ों का उपचार किया गया और ऐसे मरीज़ जिनके किडनी में क्षति पहुँचने की गुंजाइश ज़्यादा है उनके लिये एम्स रायपुर में विशेष पखांजूर के मरीज़ों के लिए प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ओपीडी का इंतज़ाम नेफ्रोलॉजी विभाग में किया जाना है । इस शिविर को सफल बनाने में ज़िला स्वास्थ्य समिति ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर एवं WHO राज्य सलाहकार एनसीडी डॉ. उर्विन शाह, राज्य सलाहकार एनसीडी (एनएचएम) सुबोध शर्मा, ज़िला नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश देव, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. सिन्हा, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा, ज़िला सलाहकार एनसीडी डॉ. योगेश प्रजापति , ज़िला फ्लोरोसिस सलाहकार डॉ. विनोद वैद्य, ज़िला फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक अधिकारी राकेश राजपूत, बीपीएम कोयलीबेडा देवव्रत खोबरागढ़े व समस्त स्टाफ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।..