पांढुरना के युवाओं के लिए जिला स्तरीय अग्नि वीर मेला का आयोजन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश
आज दिनांक 26/11/2024 को नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुरना के ग्राउंड में जिला स्तरीय अग्नि वीर मेला कमान अधिकारी कर्नल थामस ओमेन 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमें नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुरना, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पांढुरना,शा.उ.मा.वि.रामाकोना व सी एम राइस विद्यालय सौंसर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भारतीय सेना में अग्नि वीर भर्ती में शामिल होने के उद्देश्य से मेला में 1600 मीटर दौड़, बीम, लंबी कूद,व लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 47 युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अग्नि वीर मेला का उद्देश्य जिला के युवाओं को भारतीय सेना की अग्नि वीर योजना के बारे में तैयारी कर अग्नि वीर भर्ती के प्रेरित करना है जिससे अधिक से अधिक पांढुरना जिला के युवाओं का भविष्य में चयन होऔर अग्नि वीर बनकर देश सेवा का अवसर मिले। अग्नि वीर भर्ती मेला (माक टेस्ट ) फर्स्ट आफिसर रामलाल डेहरिया नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुरना, थर्ड आफिसर विश्वेश्वर रंगारे शा.उ.मा.वि.रामाकोना एवं लेफ्टिनेंट शैलेश झलके कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पांढुरना तथा 24 म.प्र.एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा से आये सूबेदार डी एस चौहान, हवालदार सुभाष सिंह, हवालदार कृष्णा थापा का मार्गदर्शन और शैक्षणिक स्टाफ का सहयोग रहा।