गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
संविधान दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।
गंजबासौदा – तहसील विधिक सेवा समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्योंदा में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन में रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम व्यवहार न्यायाधीश सुश्री शिवानी राठौर कनिष्ठ खंड गंज बासौदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान के उद्देशिका के वाचन, संविधान के मूल कर्तव्य ,मूलभूत अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, शिक्षा का महत्व, बाल श्रम निषेध अधिनियम , साइबर अपराध, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, संविधान लागू होने के बाद अब तक हुए बदलाव,संवैधानिक संशोधनों से बढ़ती संविधान की प्रासंगिकता आदि विभिन्न विषयों के बारे में बच्चों को अवगत कराया । अतिरिक्त दैनिक जीवन में उपयोगी विधियां , निशुल्क विधिक सहायता, बारे में छात्रों को अवगत किया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रश्नोत्तरी व पत्र लेखन में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वालो को प्रस्थिति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया । आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में देश अपनाए सहयोग फॉउंडेशन से अविनाश सोनी , पीएलव्ही देवेंद्र साहू ,पीएलव्ही आकर्ष अग्रवाल , अधिवक्ता सत्यम शर्मा, अधिवक्ता प्रसांत दांगी , प्राचार्य योगेश चतुर्वेदी , सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम अहिरवार , सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दुबे जी, शिक्षक गण , देवेंद्र दिवाकर, मनीष देशपांडे, रानू विश्वकर्मा, मनमोहन शर्मा , शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। माननीय न्यायधीश महोदया ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका मार्गदर्शन किया ।