सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ
आरपी सिंह ने जिलाधिकारी से उठाई जांच कराने की मांग
सीतापुर आप अवगत ही हैं कि आपके कुशल नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन और विकास विभाग सीतापुर में राम राज्य को धरातल पर उतार चुका है। जिले के नागरिक ही नहीं पशु पक्षी भी इसे महसूस करते हैं। पूर्व की सरकारों में एक आध नेता और अधिकारी ईमानदार और मेहनती मिलता था लेकिन आज शत प्रतिशत प्रशासनिक अधिकारियों ने मेहनत और ईमानदारी से रामराज्य को लागू करने का संकल्प ले लिया है। इसके अनेक उदाहरण आए दिन दिखाई देते हैं। अब पशु भी निराश्रित नहीं रहे। पशुओं की सेवा में लगा अमला उनकी मृत्यु के बाद उन्हें नदियों में प्रवाहित करके उनका अंतिम संस्कार कर देता है ये अलग बात है कि इसका श्रेय लेने कोई आगे बढ़कर नहीं आता। निष्काम भाव से कार्य करने वाला ऐसा प्रशासनिक अमला इससे पहले कभी नहीं रहा।
ऐसे ही उच्च विचारों और सेवा भाव से प्रेरित कानपुर देहात में तैनात एक पंचायत सचिव विकास खंड कसमंडा के विकास का अतिरिक्त संकल्प उठाकर विकास खंड का मार्गदर्शन कर रहा है जिसके कुशल नेतृत्व में विकास खंड विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है जिसका एक उदाहरण कमलापुर थाने के बगल में मोहल्ला रानीगंज में हो रहा इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य है। ऐसा गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप प्राक्कलन के अनुसार शत प्रतिशत कार्य कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
वैसे अच्छे कार्यों का श्रेय कोई नहीं लेता है लेकिन नागरिकों का यह दायित्व है कि विकास के प्रति समर्पित ऐसे लोक सेवकों का आभार ज्ञापित करें। इसी भाव से यह पत्र आपको प्रेषित है कि उक्त कार्य की गुणवत्ता की जांच कराकर संबंधित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें। उच्च मानक और गुणवत्तायुक्त कार्य की जांच होने तक कार्य का भुगतान रोका जाय।