कुरवाई-विदिशा एमपी (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
विदिशा पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त।
⏺️पुलिस अधीक्षक श्री रोहित ।काशवानी सहित 01 अति0 पुलिस अधीक्षक, 06 एसडीओपी और 23 थाना प्रभारी उतरे मैदान मे।
⏺️पुलिस कप्तान सहित समस्त आला अधिकारियों ने 350 पुलिसकर्मियों के साथ सम्भाला मोर्चा।
⏺️जिले के सभी 23 थानो और पुलिस चौकियों के 350 पुलिसकर्मियों ने किया रात भर सघन तलाशी एवं पूछताछ अभियान।
⏺️कॉम्बिंग गश्त में समंस, वारंट, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स, गुंडा बदमाश, ईनामी आरोपियों, वाहन चेकिंग आदि प्रभावी कार्यवाहियां की गई।
⏺️कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 834 अपराधियों के घर पहुंची विदिशा पुलिस।
पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल श्री अभय सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ।विदिशा श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा डॉ0 प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री अतुल कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्री मनोज शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरवाई श्री मनीष राज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लटेरी श्री अजय मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री उमेश तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा श्रीमति ज्योति शर्मा के नेतृत्व में कुल 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा द्वारा दिनांक 23/24.11.24 की रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई।
कांबिंग गश्त के दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –
👉23 स्थाई वारंट, 119 गिरफ्तारी वारंट, 92 जमानती वारंट की तामीली की गई।
👉अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 30 प्रकरण कायम किए गए, जिनसे 108.92 लीटर अवैध शराब कीमती 64280 रूपये की जप्त की गई एवं 05 प्रकरण सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध बनाये गये।
👉अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालें कुल 06 व्यक्तियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
👉अवैध शस्त्र रखने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, जिससे 01 देशी कट्टा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूष जप्त किये गये।
👉थाना क्षेत्रों में 47 जिला बदर, 133 हिस्ट्रीशीटर, 174 गुंडा बदमाश, 13 सजायाब, 49 सस्पेक्ट, 17 डेरा एवं 31 लॉजों को चेक किया गया।
👉जिला इकाई थानों में अपराधिक प्रकरणों के 24 आरोपियों को को गिरफ्तार किया गया।
👉 जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर वाहन चेकिंग की गई, जिनमें से 60 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 18360/- का समन शुल्क वसूला गया।
काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के द्वारा थाना नटेरन, करारिया, गुलाबगंज, गंजबासौदा शहर एवं देहात थाना पहुंचकर थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं काम्बिंग गश्त को चैक, अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी द्वारा विदिशा जिले की जनता से अपील की गई है कि ।विदिशा जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी ।पुलिस अधीक्षक विदिशा को उनके मोबाइल नंबर 7049100469 पर दें।