रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
स्थान:मैनपुरी
सांस्कृतिक परिषद कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
मैनपुरी। शहर के करहल इटावा रोड स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया में प्राचार्य डॉ. एस पी सिंह के निर्देशन में सांस्कृतिक परिषद कार्यक्रम के दूसरे दिन देशभक्ति सॉन्ग के साथ शुरुआत की हुई। एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य विषय पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शिव तांडव पर नृत्य सौम्यता शाक्य, वीए सेकंड, प्रथम स्थान, प्यार की धुन पर शालिनी रमन वीए सेकंड द्वितीय स्थान ,घर मोरे परदेशिया पर शिवानी राठौर वीए सेकंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक नृत्य घूमर राजस्थानी में प्रथम स्थान खुशी राठौर प्रीति यादव सौम्यता शालिनी शिवानी की टीम रही। छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी एकल नृत्य/ सामूहिक नृत्य द्वारा प्रस्तुतीकरण कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएँ। प्राचार्य एवं उपस्थित सम्मानित सभी प्रोफेसर गण स्टाफ ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक विजय आनंद गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य एवं डाँ0 तनु जैन असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान रही। इस अवसर पर डॉ.अजय प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह , अरूण कुमार तथा अन्य छात्र छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति कृतज्ञता धन्यवाद एवं आभार प्रकट सांस्कृतिक प्रभारी जगजीवन राम ने किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सह – प्रभारी डॉ. गीता देवी ने किया।















Leave a Reply