संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
*सामाजिक सुरक्षा “जिम्मेदार मर्दानगी” यौन हिंसा कि रोकथाम विषय में जिला स्तर पर ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन*
बड़वानी।*महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों, लैंगिक असमानता और भेदभाव को खत्म करने, नशे की रोकथाम हेतु सभी समिति सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के दौरान ग्राम एवं नगर सुरक्षासमितियां के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों, लैंगिक असमानता और भेदभाव को खत्म करने लैंगिक असमानता और भेदभाव को खत्म करने, नशे की रोकथाम आदि के संबंध में आज, 23 नवम्बर 2024 को जिला बड़वानी मुख्यालय पर ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा “जिम्मेदार मर्दानगी” यौन हिंसा कि रोकथाम विषय पर चर्चा कि गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों, लैंगिक असमानता और भेदभाव को खत्म करने के लिए जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में जिले के सभी थानों के ग्राम और नगर सुरक्षा समिति के कुल 182 सदस्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर ने ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियों के सदस्यों को नशे से दूर रहने और अपने आस-पास नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नशे की समस्या को समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए, इसके प्रति जागरूकता फैलाने और नशे की रोकथाम हेतु सभी समिति सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
इसके अलावा, श्री डावर ने समिति के सदस्यों के पुनर्गठन के निर्देश दिए और आगामी दिनों में अनुभाग स्तर पर भी इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने ग्राम और नगर सुरक्षा समितियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में सामाजिक कुरितियों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह और अन्य अवैध प्रथाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी समिति सदस्यों से यह भी कहा कि वे पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें और महिलाओं तथा बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम में अपनी भूमिका निभाएं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। पुलिस प्रशासन की यह पहल महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में नगर रक्षा व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को डंडे व visil वितरित किए गए l
*कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस डी ओ पी बड़वानी, श्री दिनेश सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, डी एस पी अजाक जितेन्द्र सिंह भास्कर, एस डी ओ पी राजपुर श्री आयुष अलावा,रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी, पहल जन सहयोग विकास संस्थान के सचिव प्रवीण गोखले, सचिव, शुभम चौधरी, जिला समन्वयक तथा ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के कुल 182 सदस्य रहे उपस्थित।*