पठानकोट पंजाब — रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ : न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट सदस्यों द्वारा शनिवार सुबह शानिंग स्टार स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रेन के बच्चों के संग कुछ अनमोल पल साझा किए। जानकारी देते हुए संस्था के वाइस चेयरमैन विशाल महाजन ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर इस स्कूल में सेवा प्रोजेक्ट्स लगाए जाते हैं और सभी सदस्यों के सहयोग से ऐसा संभव हो पाता है। संस्था के एडवाइजर राजेश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक एनजीओ द्वारा 55 के करीब कुल मिलाकर सेवा प्रोजेक्ट्स किए जा चुके हैं और उन्हें विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से आने वाले समय में भी यह यात्रा जारी रहेगी। संस्था सदस्यों की और से स्कूली बच्चों को बिस्कुट, जूस इत्यादि के पैकेट वितरित किए गए, इस दौरान बच्चों के चेहरे खिले हुए थे। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता, सचिव बलवान ठाकुर, राजनेता और समाजसेवी रमेश टोला, बीमा विकास अधिकारी पंकज गुप्ता, डॉ इंशात महाजन, डा मनदीप शर्मा, रवि गुप्ता और अर्जुन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।