प्रतापगढ़ के थाना कन्हाई क्षेत्र के सी राम अवतार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग व शासन ने भेजा नोटिस
संवाददाता आशीष कुमार तिवारी
कन्हाई थाना क्षेत्र के विजयहरा चौकी इंचार्ज एसआई श्री राम अवतार सिंह पर आप है 31/7 /2024 को करेला बाजार थाना कोतवाली पट्टी से जबरन गाड़ी में बैठकर 9500 रुपए की चुनौती करते हुए थाना का नहीं में ले जाकर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया सी राम अवतार के खिलाफ आरोप है कि पूर्व में भी पीड़ित से₹35000 पैसा दिलाने हेतु लिया गया था जबकि पैसा ना दिलाना दिलाया गया बल्कि विरोध करने पर आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया इसके संबंध में पीड़ित द्वारा एस आई वास सिपाही विजय कुमार व कपिल कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व मानव अधिकार से शिकायत की गई जिसमें मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री द्वारा शासन से श्री पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से प्रकरण के संबंध में जवाब मांगा गया है