विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर पदोन्नति की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,27 को होगा घेराव
कांकेर। छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने दिए ज्ञापन में कहा है कि उनकी संगठन के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय कांकेर द्वारा 27.28 अक्टुबर 2024 को हुई काउंसिलिंग के तहत सूची जारी किया जाए। री- काउसिलिंग का संगठन पूर्ण रूप से विरोध करता है। पदांकन सूची शीघ्र जारी किया जाये। पदांकन सूची राज्य शासन की दिशा-निर्देश के अनुसार सूची जारी किया जाए। काउंसिलिंग के नाम पर शिक्षकों को परेशान न किया जाए। पदांकन में रिश्तेदारों को अहमियत न देते हुए पारदर्शिता के साथ सूची जारी किया जाए। पदोत्रति समिति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें सहित अन्य मांग शामिल है।फेडरेशन का धरना प्रदर्शन लगभग ग्यारह बजे से 4:30 तक चला इसी दौरान 3बजे बडे शितला मंदिर धरना स्थल से रैली निकाली गयी जो मेन रोड. से होते हुए पुराना बस स्टैंड वापस शितला मंदिर धरना स्थल के पास पहूंची। ज्ञापन सौपने फेडरेशन जिलाध्यक्ष उत्तम ,सिन्हा,उपाध्यक्ष लालमन पटेल सहित सभी पदाधिकारी शामिल थे।..,