सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो जनो को गिरफ्तार कर अवैध शराब देशी पव्वे बरामद किए। पुलिस थाने के एएसआई रविंद्रसिंह ने बिग्गा में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गांव के ही रामनिवास को गिरफ्तार कर उससे 15 पव्वे, 5 प्लास्टिक के ग्लास बरामद किए। शराब बिक्री कर जमा किए 220 रूपए जब्त कर मामला दर्ज किया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम करेंगे। वही दूसरी कार्रवाई में श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल देवाराम ने प्रताप बस्ती निवासी श्रवणराम
उत्पात मचाने के लिए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया।
शेरुणा पुलिस की कार्रवाई
वहीं सेरूणा थाने में हैड कांस्टेबल आवड़दान ने दूध डेयरी के पास शराब बेचते हुए शुक्रवार शाम करीब 8 30 बजे लोढेरा निवासी गणेशराम को गिरफ्तार किया। आरोपी से 43 पव्वे शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी गई। वही सेरूणा थाने के एएसआई राजकुमार ने गोपालसर निवासी अनोपसिंह को उत्पात मचाने के लिए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया।