सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की सत्संग बैठक का आयोजन बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत के निवास पर किया गया। आयोजित बैठक में अखिल भारतीय सह सत्संग प्रमुख महेंद्र वैधक (दादा भाई) प्रान्त मंत्री श्री परेमश्वर शामिल हुए।सत्संग में कुछ ऊर्जावान बातें दादा भाई ने बताई। दादा भाई ने नियमित सत्संग से जुड़कर जीवन को तनावमुक्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज हर इंसान तनावपूर्ण स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहा है, ऐसे में सिर्फ हरि भजन और सत्संग से ही जीवन में सुख,शांति और समृद्धि को प्राप्त कर सकता है। लगभग एक घन्टे चली सत्संग बैठक में बहुत से भजनों का उच्चारण भी करवाया गया। दादा भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा देश भर में करीब 30 हजार साप्ताहिक सत्संग केंद्रों पर सत्संगों के आयोजन निरंतर चल रहें है। वैधक ने बताया अपने आप को ईश्वर से जोड़ो तभी स्वयं का कल्याण हो सकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के बारे में बताते हुए बताया कि कैसे रामकृष्ण परमहंस जैसे गुरु ने नरेंद्र को विवेकानन्द बनाया और समग्र विश्व के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त किया। वैधक ने अनेक भजनों का गान किया व कार्यकर्ताओं से करवाया। बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर ने भी बहुत महत्वपूर्ण व्यक्तवय दिया। बैठक में विहिप के संरक्षक भंवरलाल दुगड़, जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुदंर जोशी, उपाध्यक्ष अशोक नाई, प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया नगर मंत्री मनीष नौलखा, धर्म जागरण प्रमुख अशोक बेद गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह जांगिड़, सत्संग प्रमुख त्रिलोक प्रजापत, सदस्य गोपाल चुरा, बजरंग मूंदड़ा सहित अनेक सदस्य शामिल हुए। विहिप जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने अतिथियों सहित सभी का आभार जताया और भारत माता के जयकारों के साथ बैठक संपन्न होने की घोषणा की गई।