सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का बैनर तले आज 36 वे दिन भी धरना जारी रहा कल सोमवार 18 नवम्बर को शहर से प्रत्येक वार्ड से दो दो संघर्षील साथियों को बुलाकर एक आम मीटिंग रखी गईं जिसमें सैकड़ों की संख्या में सघंर्षिल साथियों की उपस्थिति दर्ज कराई गई मीटिंग के शुरु होने साथ ही तेज व बुलंद आवाज में नारे लगाए गए
जन-जन की एक ही मांग। ट्रामा सेंटर ट्रॉमा सेंटर।।
हम पूछ रहे हैं कब बनेगा। ट्रॉमा सेंटर,ट्रॉमा सेंटर।।
लड़के लेंगे,हक से लेंगे। ट्रॉमा सेंटर लेके रहेंगे ।।
जीवन बचाओ और बनाओ,ट्रॉमा सेंटर,ट्रॉमा सेंटर।।
जैसे नारो से धरनास्थल गूंज उठा संबोधन की शुरुआत हरी प्रसाद सिखवाल ने की सिखवाल ने बताया कि अंधकार में जा रहा ट्रॉमा सेंटर को उजाला में लाने का प्रयास ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा किया जा रहा है,हमारी लड़ाई ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए है भर्ती चार दिवारी पार्किंग अंडरग्राउंड लैबोरेट्री क्वार्टर,गार्डन,आदि जो भी बनाओ,ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए 7 बीघा जमीन का पट्टा आवंटन किया जा चुका था और उक्त भूमि पर 55 हज़ार वर्ग फुट दो तलों में निर्माण कार्य होना है जिसमें दो बीघा जमीन लगेगी बाकी की पांच बीघा जमीन खाली है। उस खाली जमीन पर समस्त कार्य किया जा सकता है। श्री डूंगरगढ़ की जनता के लिए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कराओ,कुछ लोग कह रहे हैं यह धरना किसके विरुद्ध में हरि सिखवाल ने बताया कि यह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विधायक ताराचंद सारस्वत व आम नागरिकों के पक्ष में हैं किसी के विरोध में नहीं है। समय रहते ट्रॉमा सेंटर का निर्माण हो जाता है तो उद्घाटन करने का अवसर माननीय विधायक ताराचंद सारस्वत को ही मिलेगा जिसका फायदा आमजन का मिलेगा सम्भवतः इलाज होगा इसलिए श्रीडूंगरगढ़ के लिए इस विकास की कड़ी को जोड़ने की ज़िम्मेदारी विधायक जी की बनती है आप भामाशाह से बनाएं या सरकार से लेकिन ट्रॉमा सेंटर तो बनना ही चाहिए।
आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रोज सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो जाती है,ट्रोमा सेंटर बनने से मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। जड़ीवाल ने कहा जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
सोम शर्मा ने बताया कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती यह संघर्ष हम जीतेंगे हम जीत के ही रहेंगे संघर्ष में सब की भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है।
ताहिर काजी ने बताया कि इस संघर्ष से सबको फायदा मिलेगा क्योंकि उक्त विवादित भूमि पर ट्रॉमा सेंटर निर्माण होने से सभी का इलाज होगा।
सोहनलाल ओझा ने बताया कि आपसी मनमुटाव को छोड़कर जनता के हित में निर्णय लेने व चार पांच व्यक्तियों द्वारा छुटकारा पाने की शक्ति दे,अगर विधायक चाहे तो एक घण्टा भी नहीं लगेगा निर्माण कार्य शुरू करवाने में।
अशोक शर्मा ने बताया कि संघर्ष को तेज करने के लिए आगामी दिनों में एक मीटिंग और बुलाई जाए जिसमें शहर के प्रत्येक वार्ड से 5 -5 संघर्षिल कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे।
इब्राहिम मुला ने बताया कि यह विवादित भूमि का समझौता ट्रॉमा सेंटर निर्माण करने के लिए हुआ। उसे समझौता को अमल में लाकर ट्रॉमा सेटर का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सके
मुखराम गोदारा ने कहा संघर्ष से कभी हार नहीं होती समय जरूर लग सकता है। 2-4 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रो से संपर्क करके किसानों को भी आंदोलन में शामिल किया जाएगा जीत संघर्ष समिति की निश्चित है।
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 21 नवम्बर को सुबह 11बजे शहरी क्षेत्र की एक और मीटिंग धरना स्थल पर रखी गई है।
प्रत्येक दिन की भांति कल सोमवार को धरनास्थल से सैकड़ो व्यक्तियों द्वारा नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे व उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया धरनास्थल पर उपस्थित हरिप्रसाद सिखवाल,आशीष जाड़ीवाल,सोम शर्मा अशोक शर्मा,मुखराम गोदारा,इब्राहिम मुला चुन्नीलाल टाडा,भंवरलाल,राजेंद्र स्वामी,लिछूराम ग्वाला प्रकाश गांधी,भागुराम जाखड़,ताहिर काजी,रोहतास सारण जावेद बेहलिम,मदनलाल प्रजापत,डूंगर राम महिया लक्ष्मण जाखड़,परमेश्वर श्याम सरस्वत,लालचंद गुर्जर शौकीन काजी तिलोक राम मेघवाल,ममता जेसलसर राजेंद्र कुमार परिहार गोपालराम जाखड़,अबू तंवर पवनसुत स्वामी शिवकुमार सोनी,तेजपाल धूलिया नंदू स्वामी,पुखराज पारीक अनमोल मोदी,सांवरमल सोनी कैलाश भार्गव,किशन सिंह राजपुरोहित रामनिवास बना मंजूर अली,राजाराम गोदारा गोपाल सहित सुमित कुमार,मोहन प्रजापति रमेश बसानीवाल विवेक लावा गिरधारीलाल जाखड़,मगतूराम वाल्मीकि शौकीन देवीलाल करनानी,गोपाल राम बहादुर मोहनलाल दिनदयाल सुखवाल सुनील कुमार सुखवाल,त्रिलोकरम मेघवाल,तोलाराम ज्याणी
प्रकाश मिस्त्री,अर्जुन सारण विक्रम सिंह,पेमाराम नायक रवि बारूपाल,रामचंद्र प्रजापति,बन्नानाथ बना,डूंगरराम महिया सतपाल कुंभाराम उदरासर सहित समस्त नागरिक उपस्थित रहे।