सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीमती सदु देवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज इकाई का गठन किया। कार्यकारिणी में ममता रेगर को सर्वसम्मति से इकाई अध्यक्ष और पूजा हुड्डा को सचिव का दायित्व सौंपा गया। कॉलेज इकाई की सदस्यता में तारा रेगर,सुमित्रा रेगर,सानिया सैनी पूजा औझा,ममता मेहरा,सीनू कंवर,पूनम कुमारी,माया बाना कविता मेघवाल,मुन्नी सिहाग,पूजा आड़सर,लिछमा मेघवाल और ममता मेघवाल को शामिल किया गया। अध्यक्ष ममता रेगर के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें प्रमुख रहीं:-
1. कॉलेज में एमए की शिक्षा प्रारंभ की जाए।
2. स्नातक स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य संकाय शुरू किए जाएं।
3. एनसीसी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
4. खेल सामग्री और फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो एसएफआई धरना प्रदर्शन करेगी।