नानपारा के निकट रजवापुर चौराहे पर हुआ बेहद दर्दनाक दुर्घटना।
जिला बहराइच से रिपोर्टर प्रेम नारायण शुक्ला
एक अज्ञात व्यक्ति अत्यधिक तेज रफ्तार से अपने बाइक से नानपारा की तरफ से आ रहा था।
आज अभी दिनांक 17 – 11 – 24 तकरीबन 8:00 बजे शाम को अत्यधिक कोहरा छाया हुआ था जिससे रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था।
रजवापुर चौराहे पर एक गधा रास्ता को पार कर रहा था।
अज्ञात व्यक्ति के बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज होने से तथा कोहरा के कारण रास्ता साफ न दिखाई पड़ने से व्यक्ति रजवापुर चौराहे पर आकर गधे से टकरा गया।
गधे की तो तुरंत मौके पर ही ऑन स्पॉट मौत हो गई।
अज्ञात व्यक्ति की हालत बहुत ही गंभीर है।
पारिवारिक जनों को अभी तक इस हादसे की कोई खबर नहीं पहुंची है
सड़क पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का कर रहे थे निरंतर प्रयास।
व्यक्ति का नाम और पता अभी तक अज्ञात है सूत्रों के मुताबिक जब ज्ञात होगा तो सूचना देने का प्रयास किया जाएगा।
जिला बहराइच से रिपोर्टर प्रेम नारायण शुक्ला