छ. ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर में आयोजित हुआ कराटे प्रतियोगिता, बस्तर ओलंपिक में कराटे में गोल्ड जीतने पर खिलाड़ियों को मिली बधाई
कांकेर। कांकेर के नरहर देव स्कूल के समीप स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में एक शानदार खंड स्तरिय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग के -67 किलोग्राम में राकेश साहू और -61 किलोग्राम वर्ग में सन्नी ठाकुर ने बस्तर ओलंपिक में कराटे विधा में गोल्ड मेडल जीते। इस उपलब्धि पर उनके कोच विजय कुमार नाग और खेल विभाग के सभी अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन बस्तर ओलंपिक के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों के टैलेंट को उभारना और इन क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर संभाग में खेलों की सक्रियता को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने की कोशिश की जा रही है। खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि वे अपने क्षेत्र को गौरवपूर्ण स्थिति में लाने के लिए प्रेरित होते हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों से न केवल क्षेत्रीय स्तर पर खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इन खिलाड़ियों को पहचान मिलती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छे परिणाम की उम्मीद जताई।