सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिरी महिला,इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम,भांजे के रिश्ते की बात करने जा रही थी
चूरू रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम चलती ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्पताल में महिला के परिजनों ने बताया कि कस्बे के मोमासर बास निवासी रजनी (35) रविवार को श्रीडूंगरगढ़ से चूरू आई थी। जो अपने भांजे के रिश्ते की बात करने के लिए सीकर जाने वाली ट्रेन में फतेहपुर जा रही थी। इसी दौरान चूरू प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से उसका पैर फिसल गया। प्लेटफार्म पर गिरने से उसके गंभीर चोट आयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन से तुरन्त गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
2-सरकारी अस्पताल के पास धूम्रपान बेचते एक को किया गिरफ्तार
सेरूणा पुलिस थाने के एएसआई राजकुमार ने पुलिस दल के साथ शनिवार दोपहर गयश्त के दौरान देराजसर, सूडसर, गोपालसर, दुलचासर, सांवतसर में गश्त की इस दौरान जब दल सेरूणा के सरकारी अस्पताल के निकट पहुंचा तो एक दुकानदार को गुटका जर्दा,बीड़ी, बेच रहा था पुलिस ने शेरुणा निवासी तोलाराम को गिरफ्तार कर व धूम्रपान एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी हैं।
3.रोहित गोदारा गैंग के 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले मे दो कांस्टेबलों की भूमिका संदिग्ध दोनों को किया निलंबित
श्रीडूंगरगढ के व्यवसायी से करोड़ों की रंगदारी मामले में रोहित गोदारा के दो गुर्गों के दुबई भागने के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दोनो पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप है। जिसके चलते दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला व्यवसायी जुगलकिशोर तावानियाँ से रोहित गोदारा के गुर्गो ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद दोनो गुर्गो अप्रैल माह में मेरठ पहुंच गए। यहां सात दिन तक रहे। दोनों को राजू वैध ने ही रुकवाया था। इन सात दिनों में राजू ने उनके फर्जी कागजात तैयार कर दिए। इसके बाद पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया। कागजों के वेरीफिकेशन के लिए जब पुलिस के पास मामला गया तो कंकरखेड़ा पुलिस ने बिना मौके पर जाए दोनों की रिपोर्ट का वेरीफिकेशन कर दिया। इसके चलते दोनों गुर्गों को तत्काल में तीन-चार दिन में पासपोर्ट मिल गया। मिल गया। जांच में पता चला कि लॉरेंस के गुर्गों ने जिस पते पर पासपोर्ट का आवेदन किया था, दरअसल वो पता कहीं था ही नहीं। सत्यापान के लिए कागज जब कंकरखेड़ा पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा। मौके पर जाए बिना ही पुलिस ने आंख मूंदकर रिपोर्ट लगा दी। इस पूरे मामले में सिपाही संदेश शर्मा और सिपाही धीरज की लापरवाही सामने आई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों के खिलाफ जांच बिठा दी थी। रिपोर्ट में दोनों के खिलाफ सुबूत मिलने पर एसएसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीकानेर पुलिस ने ये इनपुट दिया था। विदित रहें व्यापारी जुगलकिशोर तावणियां से रोहित गोदारा गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए जान से मारने की धमकियां दी थी। वहीं इस मामले की जांच एसएचओ इंद्रकुमार कर रहें है। मामले में इंद्रकुमार ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था व जांच अभी जारी है।