सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.जमीन विवाद में एकराय होकर इतना पीटा कि हो गया बेहोश,मरा समझ छोड़ गए आरोपी,पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज
जमीन विवाद में मारपीट करने मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लालासर की रोही की है। जहां एक भाई व भतीजों ने मारपीट करते हुए जमीन से निकल जा, नहीं तो तेरी मौत है, की धमकी देकर भाई बेहोश होने तक पीटा व दोनों ओर से पसलियां तोड़ डाली। पीबीएम अस्पताल में भर्ती 52 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र सूरजभान अहिर पाथरोली निवासी,झुझुनूं व हाल निवासी लालासर ने पुलिस को पर्चा बयान देते हुए बताया कि गत 13 नवंबर 2024 की शाम को वह अपने खेत में काम कर रहा था। तभी करीब शाम 7 बजे उसकी ढाणी में एक सफेद रंग की एक बोलेरो व एक मोटरसाइकिल आकर रूकी। जब वह ढाणी की ओर जाने लगा तो उसका बड़ा भाई छैलूराम व उसके दो बेटे अल्पेश व संदीप सामने आ गए और गालियां देते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। दोनों भतीजों ने उसे पकड़ लिया और भाई ने लकडी व लोहे के सरिए से मारना शुरू कर दिया। परिवादी ने बताया जब वह नीचे गिर गया तो उसे घसीट की ढाणी के पास लाए जहां उसकी भाभी बाला देवी पत्नी छैलूराम व उसके साथ दो महिलाएं, एक बच्चा, एक व्यक्ति ओर खड़े थे। सभी ने मिलकर जान से मारने की नियत से उसे बेहोश हो जाने तक मारा। आरोपी उसे मरा समझकर छोड़ गए उसके बाद जब उसे होश आया तो वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती था। उसने बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से उनका विवाद रहा है। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को सौंपी गई है।
2.पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की पिटाई,बेटी ने आंख-मुंह में मिर्च डाली, छीनी नगदी व फोन
पत्नी द्वारा अपने बेटों और बेटी के साथ मिलकर अपने पति के साथ मारपीट की और बेटी ने आंख मुंह में मिर्च भर देने का मामला सामने आया है। घटना सेरूणा थाने क्षेत्र के गाँव गोपालसर की है। इस सम्बन्ध में 37 वर्षीय राजेंद्र पुत्र चन्द्राराम बावरी ने अपने बेटे अनोप,देवेंद्र,पुत्री निरमा व पत्नी कृष्णा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी व बच्चों से अलग रहता है। शनिवार शाम 5.30 बजे अपने घर में बैठा था तभी आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए। दोनों बेटों के हाथों में चाकू व पत्नी के हाथ में कुल्हाड़ी थी। तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर हाथ पैर में चोटें आई है। बेटी के हाथ में मिर्च थी और उसने आंख व मुंह में मिर्ची भर दी और उससे 20 हजार नगदी रूपए व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। शोर सुनकर उसकी माता व भानजी मौके पर आई तो माँ पर भी वार किया। आस पास के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी आरोपी जान जान से से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला र जांच एएसआई राजकुमार को दी है।