विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर
बस्तर ओलंपिक 2024
विकासखण्ड कांकेर में खेल प्रतियोगिताओं खेल स्तरीय सम्पन्न
विजेता खिलाड़ी 21 से 23 नवंबर तक आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे जौहर
कांकेर विधायक ने दी विजेता खिलाड़ियों को बधाई
उत्तर बस्तर कांकेर, 16 नवंबर 2024/ बस्तर ओलंपिक 2024 का विकासखण्ड स्तरीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता 12 नवम्बर से 15 नवंबर तक पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुर कांकेर के खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसमें विजयी रहे खिलाड़ी 21 से 23 नवंबर के बीच अपनी खेल विधाओं में जौहर दिखाएंगे।
मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से जिला एवं राज्य का नाम रोशन के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का प्रदर्शन करने तथा नशामुक्त भारत की संकल्पना को साकार करने की अपील की। उपस्थित सभी अथितियों ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, मोमेन्टो, एवं प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल अधिकारी श्री संजय जैन ने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर प्रथम युवराज, द्वितीय तरूण, तृतीय सत्यम यादव, बालिका प्रथम अंजली यादव, द्वितीय अंजु सलाम, तृतीय नमिता सेन, बालक 200 मीटर प्रथम दिनेश यादव, द्वितीय साहिल, तृतीय करण मंडावी, बालिका प्रथम करीना, द्वितीय श्वेता, तृतीय दीश्रा नेताम बालक 400 मीटर प्रथम अविनाश यादव, द्वितीय पीयुष, तृतीय अनित मरकाम, बालिका प्रथम आरती, द्वितीय उमेश्वरी, तृतीय चंचल रहे। इसी तरह बालक 100×4 रिलेरेस प्रथम धनेलीकन्हार , द्वितीय शा.उ.मा.वि. इच्छापुर, तृतीय शा.उ.मा.वि. पीढापाल, बालिका प्रथम कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर द्वितीय शा.उ.मा.वि. नरहरदेव तृतीय शा.उ.मा.वि इच्छापुर गोला फेंक बालक प्रथम रूपेश नेताम, द्वितीय जगदेव कोर्राम, तृतीय रामकुमार , बालिका प्रथम पूर्वी नेताम, द्वितीय कविता नेताम, तृतीय सुष्मीता कोमरा, तवा फेंक बालक प्रथम रूपेश नेताम, द्वितीय कोमल कुंजाम, तृतीय सत्यम यादव, बालिका प्रथम कविता नेताम, द्वितीय विश्वाषा हिचामी, भालाफेक बालक प्रथम साहिल, द्वितीय ओमप्रकाश तेता, तृतीय रोहन, बालिका प्रथम वन्दना मंडावी, द्वितीय ईश्वरी उइके, ऊंची कूद बालक प्रथम शैलेष, द्वितीय रविन्द्र, तृतीय राम कुमार नाग, बालिका प्रथम टीना कुंजाम, द्वितीय अंजु सलाम, तृतीय रवीना इसके अलावा लंबी कूद बालक प्रथम सत्यम यादव, द्वितीय यमन नेताम, तृतीय युवराज भुआर्य, बालिका प्रथम ललिता कुमेटी, द्वितीय सुष्मीता कोमरा, तृतीय उमेश्वरी, बालीबॉल बालक प्रथम गोविन्दपुर, द्वितीय पोटगांव, तृतीय बागोडार, बालिका प्रथम कन्या उ.मा.वि. कांकेर, द्वितीय उ.मा.वि इच्छापुर, कब्बड्डी बालक प्रथम कन्हारपुरी, द्वितीय सुरेली, तृतीय इच्छापुर, बालिका प्रथम कन्या क्रिडा परिसर कांकेर, द्वितीय नाथियानवागांव, तृतीय कोकपुर (बी), खो-खो बालक प्रथम खेलो इंडिया सेन्टर, द्वितीय नरहरदेव कांकेर, तृतीय नाथियानवागांव, बालिका प्रथम कन्या क्रीडा परिसर कांकेर, द्वितीय कन्या आश्रम सिंगारभाट, तृतीय नाथियानवागांव, फूटबॉल बालक प्रथम जेपीएस कांकेर, द्वितीय नरहरदेव कांकेर रहा । बैडमिंटन बालक वर्ग में प्रथम आयुष कोर्राम, द्वितीय तोरियम साहू, तृतीय प्रयंक गंजीर, बालिका प्रथम प्रियंका ध्रुव, द्वितीय मेघा वट्टी, तृतीय महीमा कोड़ोपी, कर्राटे बालिका प्रथम तानिया मरकाम, द्वितीय भव्या, तृतीय योग्यता रहे।
सीनियर वर्ग बालक 100 मीटर प्रथम महात्मा, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय रवी कुमार , बालिका प्रथम जानकी पोया, द्वितीय गरिना गोटा, बालक 200 मीटर प्रथम मनीष कुमार (गढपिछवाड़ी), द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय प्रहलाद कडियाम। बालक 400 मीटर दौड़ में प्रथम भुनेश्वर राम, द्वितीय प्रकाश मंडावी, तृतीय प्रांजल सिंहा, बालिका प्रथम जयंती मंडावी, बालक 100×4 रिलेरेस प्रथम कोकपुर, द्वितीय पोटगांव, तृतीय पीएमटी हॉस्टल, बालिका प्रथम कांकेर (बी), द्वितीय पटौद, तृतीय कोदागांव, गोलाफेक बालक प्रथम प्रवीण भास्कर , द्वितीय जितेन्द्र आचला, तृतीय पुष्पेश कुमार साहू, बालिका प्रथम साक्षी, द्वितीय दुर्गेश्वरी कावड़े, तृतीय सविता, तवाफेक बालक प्रथम रवि कावड़े, द्वितीय रामेश्वर कुमार, बालिका प्रथम दिपीका, भालाफेक बालक प्रथम रामेश्वर पोटाई, ऊंची कूद बालक प्रथम – देशबन्धु मरकाम, द्वितीय- दिनेश कोर्राम, तृतीय मोनेश्वर पिद्दा, बालिका प्रथम जानकी पोया, द्वितीय निधि यादव, तृतीय ज्योति कोरेटी, लंबी कूद बालक प्रथम करण ठाकुर, द्वितीय दिनेश कोर्राम, तृतीय विजय सलाम, बालिका प्रथम मोनिका नेताम, बालीबॉल बालक प्रथम आलबेड़ (ए), द्वितीय आलबेड़ा (बी), तृतीय पीएमटी हॉस्टल बालिका प्रथम पीजी कॉलेज कांकेर, कब्बड्डी बालक प्रथम माकड़ी खूना, द्वितीय धनेलीकन्हार, तृतीय आलबेड़ा, बालिका प्रथम कांकर (बी), द्वितीय कांकेर (ए), तृतीय कोदागांव, खो-खो बालक प्रथम पीएमटी हॉस्टल कांकेर, बालिका प्रथम कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर, फूटबॉल बालक प्रथम अर्जुनी, द्वितीय कांकेर एफसी, तृतीय सिदेसर, बेडमिन्टन बालक प्रथम महेन्द्र प्रताप उइके, द्वितीय शिवम झरिया, तृतीय अनुभव नाग, बालिका प्रथम निकहत बेगम, द्वितीय नीलम नाग, तृतीय हेमलता दर्रो, कर्राटा बालक प्रथम शनि ठाकुर, राकेश साहू, बालिका प्रथम महिमा कोड़ोपी, चंचल वर्मा ।