छ. ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज़ स्कूल के काॅमर्स एवं विज्ञान के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण देखे पारले बिस्किट फैक्टरी एवं विज्ञान ऊर्जा पार्क
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल सी.बी.एस.ई के 11वीं, 12वीं काॅमर्स, साइंस के एवं कक्षा 9वीं, 10वी के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण राजधानी रायपुर क्षेत्र में किया गया। जिसमें विधान सभा रोड़ पर स्थित गणेश बेकर्स बिस्किट फैक्टरी जहा पारले जी ग्लूकोज बिस्किट बनने एवं संपूर्ण मार्केटिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया साथ-साथ देश के विभिन्न कोनों में इसके की जाने वाली मार्केटिंग प्रोसेस का भी नवीन कुमार सिंह फैक्टरी कोऑर्डिनेटर के द्वारा विजिट कराकर बताया गया। पैराडाइज स्कूल के कक्षा 9वी, 10वी एवं 11वीं एवं 12वीं के साइंस के छात्र-छात्राओं ने साइंस ऊर्जा पार्क का जाकर विभिन्न विज्ञान के दैनिक जीवन कार्य में आने एवं प्राकृतिक ऊर्जा से संबंधित विभिन्न उपकरणों का अवलोकन कर अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को शांत किया। साइंस के छात्र-छात्राओं को ऊर्जा पार्क के भ्रमण से बहुत अधिक ज्ञान लाभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विज्ञान के नवीन उपकरणों के कार्यविधि का भी ज्ञान प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षणिक भ्रमण के प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपने पोर्टफोलियों एव प्रोजेक्ट में शामिल किया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के सभी छात्र-छात्राओं को एमएम फन सिटि का भी भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चो ने उत्साहपूर्वक वाटर पार्क का आनंद उठाया। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अनिल कुमार ढाके, रूमा मजूमदार, अवतार सिंह, रीया सोनी, रामेश्वरी साहू, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, उज्जवल निर्मलकर एवं बस चालक जाकीर अली, हामिद खान, भानु पटेल, रंजीत नेताम एवं परिचालक सरजू यादव, लोकेश शोरी, गेमेश्वर सुरोजिया का विशेष योगदान रहा।