सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झँवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बीदासर रोड पर रिडी गांव के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक सड़क किनारे पैदल चल रहा था व वाहन चालक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।
घायल दूसरे वाहन से लेकर रवना हो गए वहीं गांव सालासर में सामने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस मिली जिसमें घायल को शिफ्ट कर उपजिला अस्पताल पहुंचाय गया है। घायल युवक सोनियासर मिठिया निवासी दयालाराम पुत्र दीनदयाल को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वहीं सोसायटी सदस्यों ने बताया कि बीदासर रोड पर फाटक बंद होने के कारण करीब 10 मिनिट तक वे लेट हो गए।