अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
मुरादीपुर में कटे अवैध सागौन के पेड़ की जांच के लिए वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी ने दिया निर्देश
औरातोंदा में कटे अवैध सागौन के पेड़ मामले में हर्रैया वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
– वन माफिया के खिलाफ 40 हजार रुपये का हुआ जुर्माना – शारदानन्द तिवारी वन क्षेत्राधिकारी
– मुरादीपुर में कटे अवैध सागौन के पेड़ की जांच के लिए वन क्षेत्राधिकारी शारदानन्द तिवारी ने दिया निर्देश
हर्रैया बस्ती – वन रेंज हरैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरातोदा में दिनांक – 15 -11-2024 को अवैध सागौन के बाग की कटान हुई थी । सोशल मीडिया पर अवैध सागौन के बाग के काटन की खबर वायरल हुई थी । सोशल मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए 112 पुलिस , वन विभाग हर्रैया एवं उड़ाका दल की टीम मौके पर पहुंची थी । वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों ने जांच पड़ताल किया था जिसमें लगभग 35 हरे सागौन के पेड़ की कटान हुई थी । कटे हरे सागौन के पेड़ में 20 पेड़ मानक के अनुरूप था और 14 – 15 सागौन के पेड़ पतले थे । शारदानन्द तिवारी वन क्षेत्राधिकारी ने औरातोंदा में अवैध कटे सागौन के बाग मामले में वन माफिया के खिलाफ 40 हजार रुपए का जुर्माना किया है और वन माफिया को कड़ा निर्देश दिया है कि भविष्य में बिना परमिट के हरे पेड़ों की कटान न कराये ।
कल दिनांक – 15-11-2024 को मुरादीपुर में भी अवैध सागौन के पेड़ की कटान हुई थी । जिसकी जांच नहीं हो पाई थी लेकिन आज सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी शारदानंद तिवारी ने जांच करके वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । उक्त दोनों प्रकरणों में वन क्षेत्राधिकारी शारदानंद तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत औरातोंदा में अवैध कटे सागौन के पेड़ मामले में वन माफिया के खिलाफ 40 हजार रुपए का जुर्माना किया है और मुरादीपुर में कटे सागौन के पेड़ के मामले में जांच करने का निर्देश दिया गया है और जांच पड़ताल में मिले पेड़ों की संख्या के आधार पर वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।