गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“चौरासी बाबा आश्रम पर भंडारे में लगभग पचास हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद”।
“विधायक और जनप्रतिनिधि हुए शामिल”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयसिंहपुर तहसील के बेलहरी गांव में गोमती तट पर स्थित 84 बाबा आश्रम पर इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। भंडारे में जनपद से ही नहीं, अन्य दूर ·दराज से भी श्रद्धालु पहुंचे और 84 बाबा दर्शन के पश्चात ही प्रसाद ग्रहण किया।
शाम होते ही आश्रम पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। जो देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालु सर पर रुमाल या गमछा रखकर बाबा के दर्शन व आशीर्वाद के लिए कतार में लग रहे। आश्रम परिसर में स्थित मंदिरों की परिक्रमा के पश्चात जलाशय के पास पहुंचकर आनंद लिया।
“भंडारे में सामाजिक एकता का संदेश”।
भंडारी को सफल बनाने के लिए पत्तल में प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं को एक बार और पुरुषों को दो बार प्रसाद दिया जाता रहा। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं के लिए टोटी से पानी पीने की व्यवस्था की गई थी। 84 बाबा के अस्वस्थ होने के कारण सेवादारों ने पूरे भंडारे की व्यवस्था और निगरानी की।
“सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम”।
सुरक्षा की दृष्टि से चार थानों की पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मुख्य मार्ग सहित पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैयार खड़ी थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीम संतोष ओझा, सी ओ रमेश कुमार, तहसीलदार मयंक मिश्रा ने नियमित रूप से भ्रमण किया। इस मौके पर मोतीगरपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, चौकी इंचार्ज भारत सिंह, गोसाईगंज, शिवगढ़ और कूरेभार के भी पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगी रहे।
“राजनैतिक जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल”।
इस धार्मिक आयोजन में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ “राज बाबू”, प्रमुख जयसिंहपुर राहुल शुक्ला, प्रमुख मोतीगरपुर चंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता चुन्नू सिंह सहित कई नेता और अधिकारीगण शामिल रहे। सभी ने 84 बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन के सफलता की मंगल कामना की।