विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर 7 विद्यार्थियों को दिये जॉब ऑफर लेटर मिला ।
कांकेर प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र कुरुद, धमतरी द्वारा कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा, दुर्गुकोंदल, अंतागढ़ एवं कांकेर ब्लॉक से 7 स्टूडेंट्स सफलतापूर्वक हाउसकीपिंग एवं फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस कोर्स के 45 दिनों का प्रशिक्षण पूर्ण किये है। इन सभी को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद इन सभी को जॉब मिल गया है। कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर(IAS) ने सभी को ऑफर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये। कलेक्टर ने पहला जॉब के लिए बधाई दिये व निरन्तरता बनाये रखने को कहा। 4 विद्यार्थियों को जॉब होटल रोमन पार्क, दुर्ग वेतन 8500 रु.(रहने खाने की निशुल्क सुविधा), 2 विद्यार्थियों को होटल सरोवर पोर्टिको, इंदौर, वेतन 10000 रु.(रहने खाने की निःशुल्क सुविधा) एक विद्यार्थी का होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर वेतन 9000 रु में मिला है। जनपद पंचायत एवं BSF के रोजगार शिविर व काउन्सलिंग में इन्होंने अपना नाम पंजीयन कराये थे। जनपद पंचायत/ एवं BSF के सहयोग से ही इन्हें ट्रेनिंग के लिए कुरुद भेजा गया था। आज इन सभी को जॉब मिल गया है।