सड़क हादसे में एक कि मौत दो घायल
अमित सिंह
रूपापुर मार्ग पर मुंडेर गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई । हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को आनन फानन सवायजपुर सीएचसी ले जाया गया।
पाली के अकोढ़ा गांव निवासी श्यामसुंदर का पुत्र हरिमोहन शुक्ला अपनी होंडा बाइक से रूपापुर की ओर जा रहा था । मुंडेर गांव के पास सामने से आ रहे अमिरता गांव निवासी दुर्गेश की बाइक से हरिमोहन की बाइक टकरा गई। आमने-सामने की हुई टक्कर में हरिमोहन और दुर्गेश सड़क पर जा गिरे। हादसे में हरिमोहन के सिर में गंभीर चोट आई, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल दुर्गेश को उपचार के लिए सवायजपुर सीएचसी भेजा गया हैं।
दूसरा सड़क हादसा सवायजपुर से हरदोई मार्ग पर सिलवारी गांव के पास हुआ।
फर्रुखाबाद जनपद में राजेपुर थाना क्षेत्र के तुसौर गांव निवासी अखिलेश अपनी रिस्तेदारी बमटापुर चिल्लोर से वापस गांव आ रहे थे।रास्ते मे सिलबारी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से कंधे व सिर में गम्भीर चोटें आ गयी हैं।सवायजपुर सीएचसी से फर्रूखाबाद रेफर किया गया।