श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा ने राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों में पुर्ननिर्माण/जीर्णाेद्धार व अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ’’प्रोजेक्ट अलंकार योजना” के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के कुल 29 विद्यालयों के कायाकल्प हेतु 405.68 लाख का शिलान्यास किया गया है। जिसमे विद्यालयों के बहुउद्देश्यीय हाल, स्वच्छ पेयजल की सुविधा आदि प्रस्तावित कार्याे को प्रारम्भ कराने हेतु स्वीकृति
विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए सरकार द्वारा जिले के जर्जर भवनो में संचालित हो रहे विद्यालयों का चिन्हांकन कर उन्हें अनुदान प्रदान की जा रही है, ताकि उन विद्यालयों का कायाकल्प हो जाए और छात्र-छात्राओं को आधारभूत/मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।















Leave a Reply