ब्यूरो चीफ- प्रशांत शाक्य
स्थान- लहार/भिंड
पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मोत्सव पर जीनियस पब्लिक स्कूल लहार मे भव्य बाल मेला का हुआ आयोजन
लहार- आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मोत्सव पर, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जीनियस पब्लिक स्कूल लहार में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लहार थाना प्रभारी रबिन्द्र शर्मा जी के द्वारा रिविन काटकर एवं माँ सरस्वती जी का पूजन और नेहरू जी की प्रतिमा को तिलक, माल्यार्पण कर मेला का शुभारंभ किया ,विद्यालय में कक्षा 4th से लेकर 10th तक के छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहन दुकानें लगाई गई, बाल मेला के मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी दुकानों का अवलोकन किया और बच्चों से वन टू वन चर्चा भी की, थानाप्रभारी महोदय द्वारा विद्यालय के संचालक राजा कौरव द्वारा संचालित विद्यालय की व्यवस्थाओं,स्टाफ और आयोजित मेला में लगी मनमोहक दुकानों की प्रशंसा की, विद्यालय कैंपस में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खाने-पीने की दुकान जिसमें आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर, छोले भटूरे, इडली,डोसा, भेलपुरी,पेटीज, आलू की टिक्की, पानी के बतासे,पेस्ट्री, केक , पॉपकॉर्न इत्यादि की दुकानें बच्चो के द्वारा सुसज्जित की गयीं,
,समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।