विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर देवउठनी एकादशी पर घर में मंडप बनाकर पूजा अर्चना की गई
दसपुर । ग्राम दसपुर ,पटौद,बेवरती, सरंगपाल,सहित ग्रामीण अंचलो में देवउठनी एकादशी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी विवाह कराया। दिवाली की तरह घर में दीए जलाए गए। इसलिए इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है। दसपुर के साहू पारा में लोगों ने एक साथ एकादशी पर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बच्चों ने पटाखे फोड़ कर एकादशी का पर्व उत्साह के साथ मनाया। बताते चले एकादशी पर्व के बाद से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुवात हो जाती है। इस दिन लोग व्रत रख कर पर्व पर अपनी आस्था प्रगट करते हैं। घर-घरों आगन में गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी एवं शालग्राम का विवाह कराया गया। शास्त्रों में कार्तिक मास को सबसे पवित्र माना गया है। कार्तिक मास में ही धनतेरस दिवाली और तुलसी विवाह जैसे पवित्र पर्व मनाए जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक
मास में जो भी लोग नियमानुसार तुलसी जी की पूजा-अर्चना करते हैं उन पर भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती हैं। मान्यता है कि इस पवित्र मास में भगवान श्री हरि को तुलसी चढ़ाने फल गन्ना,केला,चना मुली,, बीही, बेर, कच्चा सिमांड़ा, बैगन ,भाजी, केला, मुली, व सेव फल गोदान के फल चढ़ाने से समृब्दि लाभ मिलता है।..