छ. ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी प्रधान जिला न्यायाधीश ने दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
कांकेर। आज दिनांक 14.11.2024 को बाल दिवस के अवसर पर कांकेर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव कांकेर स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विशेष विद्यालय पहुंचे और वहां पर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। आनंद कुमार ध्रुव ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और उन्हें चॉकलेट व फल वितरित किया। प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय ने उपस्थित बच्चों का हाल-चाल लिया और अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। हमें बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं उनके विकास के लिए आवश्यक अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कि बच्चे का अच्छे से मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके और वहां बड़े होकर देश के प्रगति व समृद्धि में अपना योगदान दे सके। इस अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर भास्कर मिश्र, श्रीमति क्षमा शर्मा उपसंचालक समाजल कल्याण विभाग कांकेर, एम. के. दिवान अधीक्षिक शा. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्य विशेष विद्यालय जिला कांकेर, प्रतिधारक अधिवक्ता सागर गुप्ता, एवं गुप्तेश्वर साहू, नीलकमल मटियारा विधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।