रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
स्थान:घिरोर
पेड़ से टकराई बाइक, युवक हुआ घायल। उपचार के दौरान हुई मौत
मैनपुरी। थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीनेंपुर के मजरा नगला दूल्हापुर निवासी राहुल पुत्र रामू जाटव आयु 18 बर्ष घर से मजदूरी करने के लिए करहल मंडी में जा रहा था तभी कोसमा के पास सड़क पर दो आवारा सांड लड़ रहे थे आवारा गौवंश को बचाने में वाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिवार जन उस को सैफई पी जी आई ले गये जहां पर इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराये मृतक राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है