रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
स्थान:किशनी
एक करोड़ 51 लाख से होगा*समान विद्यालय का कायाकल्प।*नेहरू विद्यालय प्रोजेक्टअलंकार के तहत हुआ चिन्हित।
डीएम सहित आला अधिकारियों ने किया पट्टिका का शिलान्यास
मैनपुरी।किशनी।क्षेत्र के कटरा समान के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में प्रोजेक्ट अलंकार का शिलान्यास डीएम ने किया।इस मौके पर डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांशी अद्वितीय योजना जिसका लाभ विद्यालय के प्रबंधक के प्रयासों से संभव हो पाया है।ग्रामीण अंचल के इस सफल विद्यालय को धन्यवाद देता हूं।
रविवार को कटरा समान के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह,सीडीओ नेहा बंधु,एडीएम रामजी मिश्रा सहित कई अधिकारियों के साथ विद्यालय पहुंचे।यहां पहुंचकर उन्होंने शिलान्यास से पूर्व बैठक में कहा कि शासन की इस अद्वितीय योजना प्रोजेक्ट अलंकार का लाभ प्रबंधक राहुल राठौर के प्रयासों से संभव हो पाया है।जिसमे प्रबंधक के द्वारा इस योजना में 25 प्रतिशत अंश 37 लाख 50 हजार रुपया जमा किया गया था।जिसमे शासन द्वारा एक करोड़ 51 लाख रुपया मिला है।इस रुपये से विद्यालय में नवीन कक्षों का निर्माण,पुराने कक्षों की मरम्मत के साथ बालिकाओं के लिए शौचालय भी शामिल है।जिसका कार्य जल्द ही पूरा करना पड़ेगा।इस बैठक में एडीएम रामजी मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह,परियोजना निदेशक सतेंद्र कुमार ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया।इससे पूर्व सभी अधिकारियों का स्वागत प्रबंधक राहुल राठौर ने किया।इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज पाल,प्रधानाचार्य डॉ.अतुल प्रताप सिंह गौर,संजय सिंह,दिलमोहन सोनी,दिनेश कुमार,रामजीत,अंशुमान मिश्र,अखिल द्विवेदी,राम दुलार,राजकुमार,अमित यादव,शशिकांत,इदरीश खां,राजकुमारी,अनुपम यादव,दिव्या,प्रीति मिश्रा सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।















Leave a Reply