सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता पंडित नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
*2* कोविड के दौरान भारत की दरियादिली का तोहफा,पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी डोमिनिका सरकार, प्रधानमंत्री को बताया सच्चा दोस्त
*3* शाह बोले- JMM-कांग्रेस झारखंड को ATM बनाना चाहती है, सोनिया गांधी बार-बार राहुल बाबा का प्लेन उड़ा रही हैं, लैंड नहीं कर पा रहा
*4* CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज, ‘यह हटेंगे तो…’
दाम घटेंगे, महंगाई होगी कम
*5* महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की सख्ती लगातार जारी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैगों की भी जांच की।
*6* प्रयागराज में छात्र बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बैकफुट पर, जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार स्टूडेंट्स; DM-कमिश्नर UPPSC ऑफिस पहुंचे
*7* ’13 को काम हो चुका और बाकी का 20 को कर लेंगे पूरा’, झारखंड में कमल खिलने का BJP ने किया दावा
*8* राजस्थान में थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, फिर आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ियां रोकीं; सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, समर्थकों को खदेड़ा
*9* ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी, 170 बैंक ब्रांच की जांच; दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ
*10* नीतीश कैबिनेट का फैसला; भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, 3 प्रतिशत DA भी बढ़ा
*11* सोना 74 हजार रुपए के नीचे आया, बीते 15 दिनों में ये 5,737 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 87,558 रुपए प्रति किलो बिक रही
*12* 4 महीने के हाई पर पहुंची थोक महंगाई, अक्टूबर में बढ़कर 2.36% रही, सितंबर में 1.84% पर थी; सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं
*13* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*