ग्रीन पार्क कॉलोनी के सड़कों की हालत बेहद खराब, हो रही परेशानी पैदा
गुना।
संवाददाता बलवीर योगी
गुना बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी की सड़कों की हालत विगत कई दिनों से काफी खराब बनी हुई है। जिसमें आना-जाना रह वासियों का बना रहता है। एवं इसी जगह डॉक्टर भाटी जी का क्लीनिक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। जिसमें मरीजों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस रोड पर से अधिकांश सभी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस रोड का रास्ता आसपास की कॉलोनी एवं बजरंगगढ़ की ओर गया है। जिसमें से अधिकांश लोग आते जाते बने रहते है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यह रास्ते में जल्द से जल्द सुधार होकर यहां सड़कों का निर्माण कर दिया जाए। तो आवागमन सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। एवं परेशानी भी पैदा नहीं होगी। इस रास्ते से सुबह-सुबह स्कूली वाहन एवं आमजन का आना-जाना भी बना रहता है। उनको भी परेशानी पैदा नहीं होगी।