सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* महाराष्ट्र में पीएम मोदी की आज 3 जनसभाएं, दोपहर में छत्रपति संभाजी नगर-पनवेल जाएंगे, शाम को मुंबई में सभा को संबोधित करेंगे
*2* “‘सोनिया जी, प्लीज ध्यान रखें! महाराष्ट्र चुनाव में आपका राहुल विमान फिर क्रैश हो जाएगा’, अमित शाह का बड़ा हमला
*3* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला,शाह ने कहा कि राहुल बाबा नाम का विमान जो पहले ही 20 बार क्रैश हो चुका है, महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है
*4* “‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में मिलता है बंटवारे का सामान’, नड्डा बोले- हेल्दी भारत के लिए समय-समय पर देनी होती है एंटी बायोटिक
*5* झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 फीसदी मतदान; वायनाड लोकसभा उप चुनाव में 60% से अधिक वोटिंग
*6* विधानसभा उपचुनाव: बिहार में सबसे कम तो मेघालय में पड़े सर्वाधिक वोट, 31 विधानसभा सीटों पर 50 से 90 फीसदी मतदान
*7* जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई 70 फीसदी की गिरावट’, गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को दी जानकारी
*8* वालोंग दिवस आजः भारत-चीन 1962 युद्ध की 62वीं वर्षगांठ मना रही है भारतीय सेना, वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
*9* सुप्रीम कोर्ट की अजित पवार गुट को नसीहत, कहा- अपने पैरों पर खड़े हों, शरद पवार की फोटो न करें इस्तेमाल,न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने की जगह चुनाव पर ध्यान दें।
*10* महाराष्ट्र -पीएम मोदी और योगी पर जमकर बरसे खरगे, कहा- स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, RSS की कोई भूमिका नहीं
*11* ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को महाराष्ट्र में लाने की जरूरत नहीं, योगी के नारे पर भाजपा में असहमति के स्वर
*12* ‘हमारे विधायकों को BJP ने दिए 50-50 करोड़ के ऑफर’, CM सिद्धारमैया का सनसनीखेज दावा
*13* राजस्थान: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों का बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कल SDM को थप्पड़ मारा था
*14* कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन-जॉब्स का दावा नहीं कर सकते, केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की; अब टॉपर्स की फोटो बिना परमिशन के नहीं छाप पाएंगे
*15* राजनीति बहुत कठिन, ये अच्छी दुनिया नहीं है; बाइडन से मिले डोनाल्ड ट्रंप
*16* भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराया, तिलक का दमदार शतक
*17* बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों में मस्क नंबर-1, फॉर्च्यून की लिस्ट में एनवीडीया के CEO जेन्सेन दूसरे और मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर
*===============================*