भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया बहुत धूमधाम से पूरे नगर,मोहल्ले में देखा गया जश्न का माहौल
रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला जिला बहराइच उत्तर प्रदेश
खबर है ब्लॉक मिहीपुरवा में खाटू श्याम भगवान का जन्मोत्सव बहुत चहल-पहल से मनाया गया जन्मोत्सव में नगर परिषद अध्यक्ष, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व नगर और गांव के प्रतिष्ठित लोग एकत्र हुये ।
कल दिनांक12-११-२०२४ मंगलवार को सभी प्रतिष्ठित लोगों ने खाटू श्याम के मंदिर में पूजा आरती की तथा लोगों को प्रसाद वितरण किया और बहुत देर रात तक भंडारा का कार्यक्रम चला।
लोगों ने गरीबों को जाड़े के लिए कपड़े, कंबल, सहयोग राशि आदि का वितरण किया
प्रेम और सौहार्द के साथ लोगों ने खाटू श्याम मंदिर में एकत्रित होकर आपसी प्रेम और भाईचारा का परिचय दिया।
आरती तथा पूजा के बाद सभी प्रतिष्ठित लोगों ने गांव एवं नगर के लोगों को मिठाई फल फूल चाय शरबत आदि चीज वितरण की।
सभी लोगों से खाटू श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर अपील की गई की सब लोग प्रेम और भाईचारा को बरकरार रखें आपस में किसी प्रकार का दोष भाव न रखें और निरंतर गरीब और असहाय लोगों की मदद करते रहे
रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला जिला बहराइच उत्तर प्रदेश