तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिला पांढुरना ने दिया वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश को नैतिक समर्थन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश
पांढुरना – मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन जिला पांढुरना के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर इंगले /जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह बीसेन और जिला सचिव राम गोपाल भोयर ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है l की पांढुरना जिले में नवीन शिक्षक संवर्ग के सेवारत /सेवानिवृत्त और दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवार के सदस्यों को जानकारी दी जाती है l की वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश के आव्हान पर समस्त नवीन शिक्षक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी, भारत सरकार नई दिल्ली के नाम सेवानिवृत्त शिक्षक और दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवारो के सदस्य तथा सेवारत नवीन शिक्षक संवर्ग माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय पांढुरना के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा l
दिनाँक 15/11/2024 को समय 12:30 को दिये जाने वाले ज्ञापन को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन जिला पांढुरना नैतिक समर्थन देता है l सभी शिक्षक संवर्ग के शिक्षक साथियो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ज्ञापन के कार्यक्रम को सफ़ल बनाने की अपील करताहै ।
अपीलकर्ता जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर इंगले श्री सुरेंद्र सिंह बीसेन सचिव रामगोपाल भोयर, तहसील अध्यक्ष श्री शेषराव रेवतकर, नंदिता ध्रुवे अध्यक्ष (जिला महिला प्रकोष्ठ) सविता कथाने तहसील नादनवाडी अध्यक्ष श्री ओमकार साहू कार्यकारी अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर जीचकार , श्री राम जी देशमुख, श्री प्रदीप डॊबले श्री जगुलाल उईके, कैलाश कवडेती वसंता तुमडाम, धनराज कवडेती मनोज रेवतकर, श्री संजय आसरे, श्री विजय घूघूसकर, सुखराम कोराची, नंदकिशोरों देशमुख, रविन्द्र कुर्वे संजय घाघरे, राजेन्द्र बनसोड, राजीव ध्रुवे, ज्ञानेश्वर पाटिल, कैलाश सिरसाम, देवानंद लेंडे ,मधुकर चौधरी ज्ञानेश्वर बरवे, शंकर मशराम, शंकर उईके, प्रकाश खवसकर, संजय ड़ाबरे दिनेश शिरसागर, प्रशांत रागीट, सुनील यावले, मंदा कवडेती, रंजना कोलहे, बाली ठाकरे, रमेश बारंगे, रंजन सिंग राजपूत, देवेन्द्र गावनडे, कल्पना दाटके,भूपेंद्र पारधी, कांता ईरपाची, विनायक उईके, अर्चना शिवहरे, स्वर्णा घाटोंडे, अर्चना कोयपरे, प्रवीण वाहने, मिलिंद बनसोड, चन्द्रशेखर ज़यवार, प्रदीप कामने, सुनीता बौंडे, प्रतिभा भूते, भास्कर जी महाले, वृंदा ठाकरे, श्याम ग़रगे, भारत ढ़ोबारे, रमेश कुंभरे, राजू भानगे, वामनराव ठाकरे, मंदा गोड़बोले, किशोरी बोबडे, नरेंद्र उईके, अनिल सहारे जी है इन्होंने वरिष्ठता बहाली मंच के तत्वाधान में होने वाले इस ज्ञापन के कार्यक्रम को तन, मन, से सफल बनाने की अपील की है ।