Advertisement

बरेली निर्भय सक्सेना की कृति कलम बरेली खण्ड चार का हुआ विमोचन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर शिवानी गौड
जनपद बरेली

निर्भय सक्सेना की कृति कलम बरेली खण्ड चार का हुआ विमोचन

बरेली। मानव सेवा क्लब और शब्दांगन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रोटरी भवन में विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना की कृति कलम बरेली की खंड चार का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेन्द्र देव ने करते हुए कहा कि 100 पृष्ठ की कलम बरेली की खंड 4 में लगभग 76 बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी लेख हैं उन्होंने कृति के लेखक निर्भय सक्सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ी लगन और निष्ठा के साथ लेखक ने बरेली के हर शख्शियत की चर्चा की है।
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके नवगीतकार रमेश गौतम, डॉ. पवन सक्सेना, आचार्य देवेन्द्र देव,क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, डॉ सुरेश रस्तोगी, निर्भय सक्सेना ने किया। माँ शारदे की वंदना मधु वर्मा, वंदेमातरम शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा, रीता सक्सेना ने किया। क्लब के आव्हान गीत प्रकाश चंद्र ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अतुल वर्मा ने किया। पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजीव गम्भीर ने कहा कि कृति के लेखक निर्भय सक्सेना ने कृति कलम बरेली को उपयोगी बनाने के लिए बहुत ज्यादा परिश्रम किया है। मुख्य वक्ता रमेश गौतम ने कहा कि खण्ड चार से पहले निकले तीन खण्ड भी पाठकों के लिए बहुत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन कवि इन्द्र देव त्रिवेदी ने किया। खासतौर से मौजूद लोगों में अशोक वैश्य, वीरेन्द्र अटल,डॉ. कविता अरोरा,मुकेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, प्रकाश चंद्र, अरुणा, मधुरिमा सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना रहे।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!