विशेष संवाददाता विनोद कुमेटी शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) विषय पर सेमिनार का आयोजन
पखांजूर शासकीय वीर गैद सिंह महाविद्यालय पखांजूर के वाणिज्य विभाग द्वारा 11 नवम्बर को एक दिवसीय
फाइनेंशियल लिटरेसी विषय पर ऑनलाइन मोड पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री द्विजेन दत्ता ( एक्स चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एवं सेबी स्मार्ट ट्रेनर) थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत, निवेश, प्राइमरी सेकेंडरी मार्केट, ट्रेडिंग एंड डिमैट अकाउंट, राइट ऑफ़ ए शेयर होल्डर और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) जैसे सह-विषयों पर बहुत ही ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया। जिसे सभी छात्र-छात्राएं अपनी – अपनी मोबाइल और कॉन्फ्रेंस हॉल में पीपीटी के माध्यम से इस सेमिनार का लाभ उठाया। वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशलों को समझने और प्रभावी ढंग से उपयोग करने की क्षमता है । जब आप वित्तीय रूप से साक्षर होते हैं, तो आपके पास पैसे के साथ एक स्मार्ट रिश्ते के लिए आवश्यक आधार होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गढ़ेवाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक रोशन कुमार, डी एस राय, रघुवर सिंह ध्रुव, डॉ वंदना दास, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ सविता गौतम, श्रद्धा खुटे, प्रज्ञा कश्यप, के पी साहू, गोपेश साहू, देबाशीष विश्वास एवं अन्य महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।