खुटार में निकलेगी श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा
अंकित वर्मा जिला ब्यूरो ची
लखीमपुर खीरी
खुटार में कल निकलेगी श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा
――― राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के दरबार से आ रही बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान का भक्तगण करेंगे भव्य स्वागत
खुटार।कल सोमवार को नगर खुटार में श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार से आ रही बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान के समक्ष नगर में भव्य तरीके से निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां एवं सैकड़ो की संख्या में भक्तगण बाबा की निशान यात्रा में शामिल होंगे। बताते चलें नगर खुटार के माता पँथवारी मंदिर रोड तिकुनिया खुटार पर 14 नवंबर को श्री खाटू श्याम बाबा का तृतीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए राजस्थान के श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार से बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान लेने के लिए भक्तों का जत्था रवाना हुआ था।जो की कल दिन सोमवार सुबह 10 बजे भक्तों का जत्था खुटार की सीमा पर पहुंचेगा।जहां बाबा के नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।श्री श्याम परिवार खुटार रजि के सदस्यों ने बताया है।कि नगर खुटार की सीमा में बाबा का आगमन कल सुबह 10:00 बजे होगा सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में खुटार की सीमा गुटैया पुल पर पहुंचकर बाबा का फूलों से स्वागत करेंगें उसके बाद नगर में सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।और 14 नवंबर को बाबा का तृतीय संकीर्तन महोत्सव होगा। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के समस्त भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा के भजनों को सुने और पूण्य के भागी बने।
रामनिवास गुप्ता की रिपोर्ट
――― राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के दरबार से आ रही बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान का भक्तगण करेंगे भव्य स्वागत
खुटार।कल सोमवार को नगर खुटार में श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार से आ रही बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान के समक्ष नगर में भव्य तरीके से निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां एवं सैकड़ो की संख्या में भक्तगण बाबा की निशान यात्रा में शामिल होंगे। बताते चलें नगर खुटार के माता पँथवारी मंदिर रोड तिकुनिया खुटार पर 14 नवंबर को श्री खाटू श्याम बाबा का तृतीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए राजस्थान के श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार से बाबा की अखंड ज्योति एवं निशान लेने के लिए भक्तों का जत्था रवाना हुआ था।जो की कल दिन सोमवार सुबह 10 बजे भक्तों का जत्था खुटार की सीमा पर पहुंचेगा।जहां बाबा के नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।श्री श्याम परिवार खुटार रजि के सदस्यों ने बताया है।कि नगर खुटार की सीमा में बाबा का आगमन कल सुबह 10:00 बजे होगा सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में खुटार की सीमा गुटैया पुल पर पहुंचकर बाबा का फूलों से स्वागत करेंगें उसके बाद नगर में सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।और 14 नवंबर को बाबा का तृतीय संकीर्तन महोत्सव होगा। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के समस्त भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा के भजनों को सुने और पूण्य के भागी बने।
रामनिवास गुप्ता की रिपोर्ट