छ. ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज स्कूल में शिक्षक, पालक बालक सम्मेलन हुआ संपन्न
कांकेर। शिक्षक एवं पालकों ने बालकों के सर्वांगीण विकास की चर्चा की।
पैराडाइज सी.बी.एस.ई. हायर सेकेण्डरी दिनांक 09/11/2024 को शिक्षक, पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के पालक अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर अपने थर्ड यूनिट टेस्ट के प्रोग्रेस रिपोर्ट एवं विभिन्न भाषायी कौशल एवं गणित, विज्ञान तथा व्यक्तित्व विकास के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया। विषय शिक्षक से उनके विषय के बारे मे छात्रों की प्रगति की चर्चा की गई। शारीरिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा, साथ-साथ संगीत, नृत्य एवं कला मे उनकी रूचि की भी चर्चा की गई। पालकों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
पैराडाइज सी.बी.एस.ई.स्कूल प्रत्येक छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। जिसके लिये पैराडाइज स्कूल के बच्चों को पाठ्यक्रम के विभिन्न विषय के साथ-साथ योग ध्यान, विभिन्न आउटडोर, इनडोर गेम्स, मार्षलआर्ट, क्लासिकल एवं वेस्टर्न गीत संगीत एवं नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, बाल नैतिक शिक्षा एवं यूथ इम्पावरमेन्ट कक्षाओं का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा किया जाता है। जिससे प्रत्येक बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो और समाज के लिये अति महत्वपूर्ण मानव संसाधन बनकर अपने देश एवं मानव समाज की सेवा कर सकें।
इस शिक्षक पालक बालक सम्मेलन मे सभी छात्र-छात्राओं को प्रगति की चर्चा की ताकि जिन बच्चों के एक्स्ट्रा अटेंशन, रेमिडियल क्लास एवं उनका काउंसलिंग कर उन छात्र-छात्राओं के लिये एक्स्ट्रा अटेंशन और रेमिडियल कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सभी बच्चों को समय नियोजित कर स्वयं से अध्ययन के लिये समय सारणी बनाकर सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को गहनता के साथ अध्ययन अध्यापन करा कर अच्छे परिणाम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की सुदृढ़ व्यक्तित्व निर्माण को भी प्राथमिकता दिया जा सकें।
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा आयोजित इस विशेष ’’ शिक्षक पालक बालक सम्मेलन’’ में लगभग सभी पालक संतुष्ट रहें। वे अपने बच्चों की अच्छी प्रगति से बहुत ही प्रसन्न एवं गौरवान्वित हुये। पैराडाइज स्कूल मे बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य को अति उत्तम स्तर पर ले जाने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, अभिनव सिंह, आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।