दिनाँक 3।3।2024
• पुलिस का जनसंवाद आमजन के साथ
रहे गणमान्य नागरिक मौजूद •
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस जन संवाद का कार्यक्रम आज नगर अंजड़ में स्थानीय अन्नपूर्णा भवन में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार महोदय बबली बर्डे विधायक प्रतिनिधि शेखर चंद पाटनी ओम खंडेलवाल गणेश पटेल, रिटायर फौजी बलिराम यादव ,नगर परिषद की उपाध्यक्ष बसंती बाई पिपलिया ,पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष राजा भाई चौहान ने इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का सक्षिप्त परिचय थाना प्रभारी महोदय श्री जलोदिया जी ने दिया इसके बाद जनता से सीधा संवाद किया गया , जनता के द्वारा अपनी अपनी समस्या बताइए और उसका समाधान भी बताया मुख्य रूप से यातायात और कानून व्यवस्था को लेकर समस्या सामने आई और भी बहुत सारी समस्याएं जनता के द्वारा उठाई गई जिसे लिपिबद्ध किया गया और संबंधित विभाग को अवगत कराने की बात कही गई है ।।
इस अवसर पर कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किया जिसमें राजेंद्र भावसार सूरजमल पिपलिया राजू कटारिया, मात्र शक्तियों ने भी शराब को लेकर बात उठाई, प्रेस परिषद अंजड़ के अध्यक्ष राजेंद्र देवराय ने भी अपनी बात जनता के सामने रखी और थाना प्रभारी जलोदिया जी के बारे में बताया कि एक बुद्धिजीवी जो व्यक्ति होता है वह कानून का पालन कैसे करता है सही और गलत की जांच कैसे करता है इसका उदाहरण दिया जनता ने ताली बजाकर थाना प्रभारी महोदय की इस कार्य पद्धति का स्वागत किया वहीं थाना प्रभारी महोदय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो भी समस्या आई है उसे हम संबंधित विभाग तक पहुंचाएंगे और समय सीमा में उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करेंगे कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पया हार कराया गया कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी महोदय श्री जलोदिया ने किया।।
• संवाददाता हेमन्त नागझिरिया,राजपुर •