आसमान में काले बादल संग बारिश होने से किसानों के उड़ गए होश
☞ मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार से चार दिन के लिए बारिश के साथ ओले गिरने को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया।
☞ इस दौरान करीब 40 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से
हवा चलने की भी आशंका जताई गई है।
☞ शनिवार को अचानक हुई मौसम में परिवर्तन से एक बार फिर ठंड के साथ गलन बढ़ गई है।शनिवार को आसमान में काले बादल उमड़ते रहे,सुबह में हल्की धूप खिली लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक बदल जाने से ठंड भी बढ़ गई।लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए।आसमान कहीं से भी साफ नजर नहीं आने से किसानों के माथे पर चिंता साफ दिखाई देती रहीं।लेकिन रविवार की भोर करीब चार बजे के आसपास हल्की बारिश हुई,तो वहीं दिन में तेज गरज – चमक के साथ रुक – रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही।जिससे किसान पूरी तरह मायूस होते हुए दिखे।
किसानों के मुताबिक गेहूं की फसल पूरी तरह से फूट चुकी हैं,तो वहीं सरसों और मसूर की फसल पकने की अवस्था में है।
गनीमत है कि रविवार को हल्की बारिश हुई,अगर इस खराब मौसम में बारिश के साथ ओले भी गिरे तो किसानों को काफी नुकसान होगा।लेकिन अगर कहीं 40 किमी. की रफ्तार से तेज हवा चली तो गेहूं की फसल गिरने की पूरी संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ सकती है दिक्कत – मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि जिले का मौसम बार – बार बदल रहा है।शनिवार से चार दिन तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश होने तथा ओले पड़ने की संभावना है।ऐसे में जिले में अलर्ट जारी किया गया है।इस बार सीजन का सबसे मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है।जिसका असर जिले में भी दिखेगा।इस दौरान 40 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज
Mon.9670089541

















Leave a Reply