सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव पूनरासर में गत शनिवार को गोपाष्टमी के दिन क्षेत्र के गांव पूनरासर में गौवंश पर कुल्हाड़ी से वार कर करीब छः गौवंश को घायल कर देने के मामले में सेरूणा थाने में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। पूनरासर निवासी 30 वर्षीय मुखराम नाथ पुत्र लिखमनाथ सिद्ध ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शनिवार को छः गौवंश को ककुल्हाड़ी से वार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान करेंगे। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस को सूचना दी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की। इस प्रकरण में रविवार को विहिप पदाधिकारियों ने भी जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक व पुलिस को ज्ञापन भी दिए।