विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम
लगन, निष्ठा और मेहनत असंभव कार्य को संभव बना देता है* – *पद्मश्री अजय मंडावी
भानुप्रतापपुर कोरर कोई भी कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता है उस कार्य को पूरी लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत से किया जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। उपरोक्त बातें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर में पधारे पद्मश्री अजय मंडावी ने कही।
ग्राम – पंडीपारा हरनपुरी बौद्धिक चर्चा में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए आपने कहा कि भौतिक सुख सुविधाएं और दिखावा हमें आकर्षित भले ही करती है पर हमें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाती है, जीवन को सादा और साधारण तरीके से जीना चाहिए। सादा जीवन जीते हुए जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने से जो आत्मिक शांति और सुकून मिलता है वह कहीं और प्राप्त नहीं किया जा सकता।
अपने उद्बोधन में आपने आगे कहा कि जेल के कैदियों को मेडिटेशन एवं काष्ठ कला की बारीकियां सिखाना, जीवन जीने की आश छोड़ चुके लोगों को काउंसिलिंग के माध्यम से नव जीवन देना मेरी उपलब्धि रही है।
इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के एल कटेंद्र, पुकेश्वर साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जागृति ध्रुव, सुश्री सरोज दुग्गा, कमांडर सुमन भूआर्य, गर्ल्स कमांडर सोनम सिन्हा, बॉयज कमांडर प्रियांशु देवांगन एवं समस्त स्वयंसेवकों द्वारा पद्मश्री अजय मंडावी का श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।