थाना बिजपुर की डायल 112 अनियंत्रित होकर पलटी
सोनभद / कंचन लता
थाना बिजपुर की डायल 112no अनियंत्रित होकर पलट गई। बिजपुर थाना क्षेत्र के बकरीहवा मुख्य सड़क पर बिजपुर थाने की डायल 112 स्कार्पियो up 326607 ग्राम सभा पिंडारी की तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए लोगो के द्धारा बड़ी मुश्किल से घायल पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया । गाड़ी में सवार संतोष यादव का पैर और कंधे में ज्यादा चोट आई सभी घायल पुलिस कर्मियों को NTPC बिजपुर में भर्ती कराया गया।